रांची: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तीन कांग्रेस विधायकों को पुलिस ने भारी मात्रा में Cash के साथ हिरासत में लिया है। तीनों विधायक एक ही गाड़ी में सवार थे।
जिस वाहन में विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्चाप और नमन बिक्सल कोंगरी सवार थे। जानकारी के अनुसार पूर्वी मिदनापुर की ओर जा रहे थे।
बता दें कि Irfan Ansari जामताड़ा के विधायक हैं। नमन विक्सल कोंगाड़ी सिमडेगा के कोलेबिरा और राजेश कच्छप रांची जिला के खिजड़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।
जानकारी के अनुसार, शनिवार देर शाम कांग्रेस विधायक (Congress MLA) की गाड़ी को पांचला थाना अंतर्गत रानीहाटी मोड़ के पास पुलिस द्वारा जांच के लिए रोका गया था।
झारखंड के तीन विधायक को बंगाल पुलिस ने भारी मात्रा में कैश के साथ हिरासत में लिया, नोटों की गिनती के लिए मंगाई मशीन pic.twitter.com/3z3PjIOM1J
— News Aroma (@NewsAroma) July 30, 2022
बताया जा रहा है कि गाड़ी की तलाशी (Search) लेने पर उसमें रखी भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया मौके पर पहुंची।
बहुत पैसा आ रहा है मैडम…गिनती के लिए मशीन की जरुरत पड़ेगी
पुलिस अधीक्षक Swati ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रानीहाटी मोड़ पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था।
उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी की गाड़ी में झारखंड के विधायक बहुत सारा कैश लेकर जा रहे हैं जिसकी गिनती के लिए मशीन की जरुरत पड़ेगी।
इस जानकारी के बाद वहां चेकिंग अभियान (Checking campaign) चलाया गया और झारखंड के जामताड़ा से आ रही एक गाड़ी को जांच के लिए रोका गया।
गाड़ी में चालक सहित पांच लोग सवार थे, जिनमें जामताड़ा के तीन कांग्रेसी विधायक (Congress MLA) राजेश कच्छप, नमन विक्सल और इरफान अंसारी भी थे।
पुलिस फिलहाल तीनों विधायकों से पूछताछ कर रही है। नोटों को गिनने के लिए काउंटिंग मशीन मंगाई गई है।