रांची में झारखंड वैश्य मोर्चा ने की कमल भूषण के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

0
44
Advertisement

रांची: झारखंड वैश्य मोर्चा ने व्यवसायी कमल भूषण (Kamal Bhushan) के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है।

इसे लेकर सोमवार को रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन किया गया। मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू ने कहा कि कमल भूषण के हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी हो।

उन्होंने कहा कि रांची के रातू रोड मधुकम निवासी वैश्य समाज के व्यवसायी कमल भूषण की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी।

यह काफी चिंता की बात है कि वैश्य समाज पर लगातार हमले बढ़ रहे हैं। सरकार की चुप्पी ठीक नहीं है।