रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को विधायक प्रदीप यादव (MLA Pradeep Yadav) ने प्लास्टिक का मुद्दा उठाया।
इस पर सरकार ने कहा कि एक July से सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) के 19 चीजों के बनाने, बेचने और इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगा दी है।
विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि आखिर, सरकार क्यों नहीं प्लास्टिक (Plastic) के उपयोग पर कठोरता से पाबंदी लागू कर रही है।
Plastics बनाने वाले यूनिट को बंद करने की दिशा में काम करेगी
क्यों नहीं, सरकार प्लास्टिक (Government Plastics) बनाने वाले यूनिट को ही बंद करने का काम करती है।
प्रदीप यादव ने सरकार से मांग की कि सरकार सदन में कहें तो 60 दिनों के अंदर गई Plastics बनाने वाले यूनिट को बंद करने की दिशा में काम करेगी।
इसके जवाब में प्रभारी मंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) ने कहा कि सरकार (Government) इस दिशा में गंभीर है। निश्चित ही इस दिशा में कार्रवाई होगी।