गिरिडीह में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत

News Alert
1 Min Read

गिरिडीह: जमुआ थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह में हाईटेंशन तार (High tension wire) कीचपेट में आने से प्रभु वर्मा ( 35 ) की मौत हो गयी । प्रभु वर्मा जमुआ के मानपुरा गांव का रहने वाला था।

घटना के बाद ग्रामीणों ने शव (Dead body) को लेकर जमुआ घंटों मेन रोड जाम किया। घटना की जानकारी मिली तो जमुआ थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंचकर रोड जाम को हटाया।

बाद में शव को Post mortem के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। प्रभु वर्मा अहले सुबह खेत जारहे थे। पहले से हाईटेंशन तार खेत में गिरा हुआ था।

शव को लेकर रोड जाम कर दिया

तार पर मृतक का नजर नहीं पडी , जिसे उसका पांव तार पर पड़ गया और मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ भी जुटी।

मृतक के परिजन भी घटनास्थल पहुंचे और शव को लेकर रोड जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था की सिर्फ बिजली विभाग (Electricity department) की लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article