रांची: पंचायत चुनाव की मतगणना (Counting Of Votes) रांची जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गयी है।
उप विकास आयुक्त विशाल सागर (Commissioner Vishal Sagar) ने मंगलवार को बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत के तीसरे और चौथे चरण की मतगणना हो रही है।
कुल उम्मीदवारों की संख्या 3043 है
उन्होंने बताया कि इसमें तृतीय चरण से मुखिया पद के 376 और चौथे चरण के 406 कुल 782 मुखिया पद के उम्मीदवार हैं।
जबकि जिला परिषद सदस्य (Zilla Parishad Member) के तीसरे चरण में 61 और चौथे चरण में 71 कुल 132 उम्मीदवार है।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्य के लिये तीसरे चरण में 270, चौथे चरण में 265 कुल 535 उम्मीदवार हैं।
जबकि ग्राम पंचायत सदस्य (Ward Member) के लिए तीसरे चरण में 882, चौथे चरण में 712 कुल 1594 उम्मीदवार हैं। उन्होंने बताया कि कुल उम्मीदवारों की संख्या 3043 है।