रांची: जूनियर डिवीजन एवं जूनियर विंग (Junior Division & Junior Wing) के एनसीसी कैडेटों (NCC Cadets) का विशेष वार्षिक प्रशिक्षण शिविर बुधवार को संपन्न हो गया।
शिविर का आयोजन 19 झारखंड बटालियन एनसीसी रांची (Jharkhand Battalion NCC Ranchi) की ओर से बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम, खेलगांव में किया गया था।
7 से 14 सितंबर 2022 तक चले इस प्रशिक्षण शिविर (Training Camp) में करीब 500 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। शिविर में रांची, बोकारो, तेनुघाट, मुरहू और मांडर के विभिन्न विद्यालयों के NCC कैडेट्स शामिल हुए।
कमांडिंग अफसर एचके पाठक ने बताया कि
कमांडिंग अफसर एचके पाठक ने बताया कि इस शिविर में ए प्रमाण पत्र परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले कैडेटों को विशेष तैयारी कराई गई।
19 झारखंड बटालियन (19 Jharkhand Battalion) के प्रशासी पदाधिकारी कर्नल सुकान्त बहेरा की देखरेख में PI स्टाफ एवं विभिन्न विद्यालयों के एनसीसी पदाधिकारियों द्वारा तैयारी करायी गयी।
साथ ही कैडेटों को NDRF, अग्निशमन, ट्रैफिक कंट्रोल, प्राथमिक उपचार, पुलिस के नियम कानून, ट्रैफिक पुलिस, ट्रैफिक नियम के संबंध में जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी गई।