मेदिनीनगर: जिला स्तरीय खेलो झारखंड (District Level Play Jharkhand)-2022 की सफलता के लिए राजकीयकृत 2 गिरिवर उच्च विद्यालय में खेल संचालन समिति (Sports Steering Committee) की बैठक सोमवार को हुई।
इसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) ने की। जबकि संचालन APO जान मुथू ने किया।
मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस स्टेडियम में सम्पन्न होगा। इसके मुख्य अतिथि पलामू जिला उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे (Palamu DC Anjaneyulu Dodde) होंगे।
सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान लाने वाले विजेताओं राज्य स्तर पर प्रतिभा प्रदर्शन का मिलेगा मौका
सभी खेल गतिविधियों के सफल आयोजन के लिए उपस्थित सदस्यों को विशेषज्ञता के अनुसार जिम्मेवारी सौंपी गई।
मौके पर DEO अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि खेलो झारखंड-2022 का आयोजन नियम, अनुशासन और खेल भावना के तहत किया जाना है, ताकि जिला की प्रतिभाएं उभरकर राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
उन्होंने कहा कक्षा-9-12 समूह (Senior Group) के प्रथम स्थान लाने वाले विजेताओं को राज्य स्तर पर प्रतिभा प्रदर्शन का मौका मिलेगा। कहा कि बैठक का मूल उद्देश्य तैयारी की समीक्षा करना एवं शेष तैयारी पूरी कर लेना है।
सभी कर्मी पूरी गंभीरता व पारदर्शिता से दायित्वों का करेंगे पालन
मौके पर उपस्थित जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा ने खेल एवं आयोजन के बारिकियों से सबको अवगत कराते कहा कि हर खेल गतिविधि समान रूप से महत्त्वपूर्ण है कि इसलिए सभी कर्मी गाइडलाइन (Guidelines) के अनुरूप पूरी गंभीरता (Seriousness) व पारदर्शिता (Transparency) से अपने दायित्वों का पालन करेंगे।
मंगलवार को एथलेटिक्स की सभी गतिविधियां पुलिस स्टेडियम में आयोजित होंगी जबकि जूनियर ग्रूप (कक्षा 6-8) का फुटबॉल मैच जिला स्कूल के मैदान में होंगे।
बुधवार को सीनियर ग्रूप 9-12 की फुटबॉल व हाकी की प्रतियोगिताएं जिला स्कूल के मैदान में ही होंगी।