झारखंड

बोकारो से इस माह कोलकाता और पटना की शुरू हो सकती है उड़ान

धनबाद: बोकारो (Bokaro) से 15 मई तक सबसे पहले कोलकाता (Kolkata) और पटना (Patna) की फ्लाइटें शुरू होंगी।

इसके लिए एलायंस एयर (Alliance Air) को बोकारो एयरपोर्ट (Bokaro Airport) से कोलकाता और पटना रुट पर उड़ान की अनुमति मिल चुकी है।

DGCA से लाइसेंस मिलते ही बोकारो से विमान सेवा शुरू कर दी जाएगी।

बोकारो से इस माह कोलकाता और पटना की शुरू हो सकती है उड़ान Kolkata and Patna flights may start from Bokaro this month

अगले चरण में दिल्ली और बेंगलुरु की फ्लाइट शुरू

एयरपोर्ट पर चल रहे सिविल और टेक्निकल काम और तेज कर दिया गया है। BSL के मुताबिक एयरपोर्ट के सभी प्रमुख कार्य हो 99% पूरे हो चुके हैं।

DGCA द्वारा निरीक्षण के बाद जिन 20 बिंदुओं पर आपत्ति जताई गई थी, उसे दुरुस्त कर लिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक 30 अप्रैल तक बोकारो एयरपोर्ट को विमान सेवा शुरू करने के लिए लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा।

अगले चरण में यहां से दिल्ली (Delhi) और बेंगलुरु (Bangalore) की फ्लाइट शुरू हो सकती है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker