KTM India ने भारत में अपने नए मॉडल RC390 को लॉन्च किया है। Outgoing Model के मुकाबले दूसरी जनरेशन की KTM RC390 की कीमत लगभग 35,000 रुपए ज्यादा है।
आइए जानते हैं KTM RC390 के Features और कीमत के बारे में।
इंजन
Austrian Brand New Generation की RC390 दो कलर Scheme KTM Orange और KTM Factory Racing Blue के साथ आती है। इसमें 373 cc Single-Cylinder Fuel-Injected BSVI Compliant Liquid-Cooled Engine के साथ DOHC Set-Up दिया गया है।
Features
नई RC390 में Single-Pod LED Headlamp, LED Tail Lamp, LED Turn Indicators, Redesign किए गए Body Panels, New Seat Design, Heat Shield के साथ Side-Mounted Exhaust System, Five-Spoke Black Alloy Wheels, 13.7-Litre Fuel Tank, Bluetooth Connectivity के साथ TFT Instrument Cluster, New Body Graphics जैसे फीचर्स दिए गए है।
Booking
2022 KTM RC390 के लिए बुकिंग KTM डीलरशिप पर पहले से ही शुरू हो चुकी है। पुराने मॉडल के मुकाबले में नई RC390 अपडेटेड डिजाइन के साथ आती। युवाओं को इसका Ultra-Sporty और Razor-Sharp Look काफी पसंद किया जाता है।
कीमत
KTM RC390 की कीमत 3,13,922 (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है।
यह भी पढ़े: OnePlus Nord 2T 5G हुआ Launch, जानें कीमत और फीचर्स