लातेहार : बाइक से पिता पुत्र जा रहे थे घर, बस ने मारी जोरदार टक्कर, मासूम संग पिता ने तोड़ा दम
मृतकों की पहचान पिता और पुत्र के रूप में हुई, इनमें दिनेश भुइयां और उसके 3 वर्षीय पुत्र शिवा शामिल है
लातेहार: जिला के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सासंग गांव के पास NH75 पर मोटरसाइकिल और बस की टक्कर हो गयी।
मृतकों की पहचान पिता और पुत्र के रूप में हुई। इनमें दिनेश भुइयां और उसके 3 वर्षीय पुत्र शिवा शामिल है। दिनेश चंदवा थाना क्षेत्र के रखात गांव निवासी था। घटना के बाद लोगों में काफी रोष व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह दिनेश अपने पुत्र के साथ बाइक (Bike) से लातेहार स्थित अपने ससुराल से गांव जा रहा था।
नाराज लोगों ने किया रोड जाम
तभी सामने से आ रही एक बस (Bus) ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना चंदवा पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों के शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
इधर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को भी जब्त कर लिया है। हादसे में नाराज लोगों काफी देर तक सड़क पर हंगामा करते हुए रोड जाम (Road Jam) कर दिया। हालांकि पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत करा दिया है।