लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के तरवाडीह पंचायत के निर्वाचन मुखिया जुलेश्वर लोहरा तथा उसके भाई रविंद्र लोहरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस का आरोप है कि निवर्तमान मुखिया वर्तमान पंचायत चुनाव में पत्नी को मुखिया पद के उम्मीदवार के लिए नॉमिनेशन करवाया है।
वह पंचायत के अन्य प्रत्याशियों को नामांकन नहीं करने की धमकी दे रहा था। पुलिस ने उसे कोने गांव के निकट मोड़ पर पकड़ा।
निवर्तमान मुखिया तथा उसके भाई की तलाशी ली गई तो उसके भाई के पास से एक देसी बंदूक तथा मुखिया के पास से दो गोलियां बरामद हुई। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
उसी पर दबाव बनाने के लिए पुलिस इस प्रकार की कार्रवाई की है
इधर, निवर्तमान मुखिया की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। निवर्तमान मुखिया की पत्नी राधा देवी ने कहा कि 19 अप्रैल की रात को लगभग 12:00 बजे पुलिस की टीम उनके घर पहुंची और पूरे घर की तलाशी ली।
घर में जब कुछ नहीं मिला तो उनके पति और देवर को पुलिस साथ ले जाने लगी। घर के लोगों द्वारा विरोध करने पर पुलिस ने सभी लोगों को धमकाया और दोनों को साथ ले गए।
उसकी परिजन पुष्पा देवी ने कहा कि निवर्तमान मुखिया जुलेश्वर लोहरा प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद का सुप्रीमो है। उसी पर दबाव बनाने के लिए पुलिस इस प्रकार की कार्रवाई की है।