मोहाली: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने शनिवार को कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है और उसके पास से 11 पिस्तौल बरामद की गई है।
बिश्नोई ने तीन महीने पहले स्वीकार किया था कि उसने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी और वह पिछले साल अगस्त से इसकी तैयारी कर रहा था।
मनप्रीत सिंह को यहां खरड़ से गिरफ्तार किया गया
मूसेवाला की 29 मई को हत्या कर दी गई थी। मोहाली ने वरिष्ठ Police अधीक्षक विवेकशील सोनी ने बताया कि बिश्नोई के गिरोह के सदस्य मनप्रीत सिंह को यहां खरड़ से गिरफ्तार (Arrest) किया गया।
SSP ने कहा कि मनप्रीत (25) लुधियाना का रहने वाला है और उस पर दो आपराधिक मामले (एक खरड़ में और दूसरा लुधियाना में) चल रहे हैं।
व्यक्ति हथियार उपलब्ध कराता था
Police ने कहा कि उसके पास से नौ मिलीमीटर की एक ग्लॉक पिस्तौल, दस 0.32 पिस्तौल, तीन कारतूस और एक लग्जरी कार बरामद की गई।
Police ने कहा कि मनप्रीत को अश्विनी कुमार नामक एक व्यक्ति हथियार उपलब्ध कराता था जो कि हरियाणा के पेहवा का निवासी है। कुमार को पहले ही गिरफ्तार (Arrest) किया जा चुका है।