झारखंड

‘नन्हे फरिश्ते’ : RPF बोकारो ने घर से भागी नाबालिग का किया रेस्क्यू

बोकारो: ऑपरेशन ‘नन्हे फरिश्ते’ (Operation ‘Little Angels’) के तहत RPF पोस्ट बोकारो ने घर से भागी एक नाबालिग लड़की का रेस्क्यू (Rescue) किया।

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1 मई को ‘मेरी सहेली टीम’ में शामिल लेडी कॉन्स्टेबल (Lady Constable) सुषमा और किरण टोप्पो, स्टेशन पेट्रोलिंग स्टाफ लेडी कॉन्स्टेबल ट्विंकल कुमारी और सब इंस्पेक्टर अरुणा उरांव बोकारो स्टील सिटी (Bokaro Steel City) स्टेशन परिसर की जांच कर रही थी।

इसी दौरान लगभग 10 बजे एक नाबालिग लड़की को प्लेटफार्म नंबर 2 पर बदहवासी की हालत में अकेले घूमते हुए देखा गया।

जिसके बाद टीम ने उसे रोक कर पूछताछ की।

घर वालों को बिना बताए भाग कर आई थी नाबालिग

लड़की ने अपना नाम और पता सहयोक्ता कुमारी, उम्र लगभग 15 वर्ष, पिता मनोहर रजवार, ग्राम-धंदाबार (सिमुलिया टांड), पोस्ट-अलकुशा, थाना चास, जिला बोकारो बताया।

उसने यह भी बताया कि वह अपने घरवालों को बताए बिना घर से भागकर आई है। उसके पास कोई टिकट भी नहीं था और ना ही उसके अभिभावक का संपर्क नंबर नहीं था।

नाबालिग लड़की को आगे की कार्रवाई के लिए सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद रेलवे चाइल्ड लाइन बोकारो को सौंप दिया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker