लोहरदगा: शहरी क्षेत्र के मैना बगीचा जुरिया रोड (Maina Garden Juria Road) पर गायत्री ज्वेलर्स (Gaytri Jewellers) के संचालक नितीश खत्री को पिस्टल (Pistol) दिखाकर रंगदारी (Extortion) मांगने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने टॉय पिस्टल बरामद किया
SDOP बीएन सिंह ने बताया कि बीते शनिवार दोपहर लगभग एक बजे आरोपित कौनेज कुरैशी गायत्री ज्वेलर्स (Gaytri Jewellers) के संचालक नितिश खत्री की दुकान पहुंचा और पिस्टल दिखाकर रंगदारी की मांग की।
नहीं देने पर जान से हाथ धोने की धमकी दी। खत्री ने इसकी जानकारी पुलिस (Police) को दी।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) का अवलोकन कर आरोपित की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
उसके पास से पुलिस ने टॉय पिस्टल बरामद किया है, जो दिखने में असली पिस्टल लगता है।
आरोपित पर लोहरदगा (Lohardaga) थाना कांड संख्या 108/22 के तहत पूर्व से मामला दर्ज है।
पुलिस दल में सदर थाना प्रभारी अनिल उरांव, पुअनि पंकज कुमार शर्मा, शैलेन्द्र कुमार, सुजीत कुमार, सअनि सुकु सोरेन, अरविंद कुमार शर्मा शामिल थे।