महिंद्रा (Mahindra) ने अपने न्यू स्कॉर्पियो को नए डिज़ाइन फीचर और इंजन के साथ पेश किया है। जिसकी बुकिंग 30 जुलाई से शुरू होने वाली है। इस बुकिंग की शुरुआत पहले आओ पहले पाओ के स्कीम पर होगी।
कंपनी का कहना है कि एसयूवी की डिलीवरी फेस्टिव सीजन में की जाएगी। न्यू स्कॉर्पियो (new scorpio) की टेस्ट ड्राइव 5 जुलाई से शुरू होने वाली है। फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।
आइए जानते हैं स्कॉर्पियो के डिजाइन और फीचर्स के बारे में।
डिजाइन
नई SUV में दिए गए LED DRL के साथ डबल बैरल हेडलैंप, क्रोम स्लैट्स के साथ सिग्नेचर लोगो, नई डिजाइन वाली ग्रिल, लंबा बोनट और फॉग लैंप असेंबली इसे काफी आकर्षक लुक देते हैं। SUV की कुल लंबाई 4662 mm, चौड़ाई 1917 mm और ऊंचाई 1857 mm है।
वहीं इसका व्हीलबेस 2780mm है। स्कॉर्पियो-N का डैशबोर्ड बिलकुल नया है और इसे ब्लैक एंड ब्राउन कलर थीम में तैयार किया गया है। इंफोटेनमेंट सिस्टम (infotainment system) के चारों ओर मेटल फिनिश है। डैशबोर्ड पर “स्कॉर्पियो एन” बैज भी दिया गया है।
फीचर्स
नई स्कॉर्पियो को अमेजन एलेक्सा (Amazon Alexa) का इस्तेमाल करते हुए वॉयस कमांड दी जा सकती है। SUV में इंफोटेनमेंट सिस्टम भी नया है। यह एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है।
SUV के खास फीचर्स में 3D साउंड स्टेजिंग के साथ सोनी 12 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 70+ कनेक्टेड कार फीचर्स, वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट शामिल हैं।
स्कॉर्पियो क्लासिक (Scorpio Classic) की तुलना में, नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में 360 डिग्री कैमरा, हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, 6 एयरबैग और अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
टक्कर
न्यू महिंन्द्रा स्कॉर्पियो N (New Mahindra Scorpio N) की कीमत 12 लाख रुपए (एक्सशोरूम) हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा हैरियर, टाटा सफारी, हुंडई क्रेटा और हुंडई अल्काजार से होगा।
कंपनी की कोशिश है कि नई स्कॉर्पियो मार्केट में मिड-रेंज की SUV का स्पेस कवर करे और लोगों को फीचर्स लक्जरी कारों जैसे मिलें, ऐसे में ये कार कई लोगों के लिए टोयोटा फॉर्चुनर (Toyota Fortuner) का अफॉर्डेबल ऑप्शन बन सकती है।