Mahindra & Mahindra ने अपनी पॉपुलर गाड़ी XUV300 की कीमतों में किया इजाफा, जानिए कितने बढ़े दाम

इस Compact SUV के दाम 67,600 रुपये तक बढ़ने वाले हैं, कंपनी ने BS6 फेस-2 के कारण Mahindra XUV300 की कीमतों में बढ़ोतरी की है

News Aroma Media
3 Min Read

Mahindra & Mahindra : अप्रैल महीने से ही गाड़ियों की कीमत (Price of Vehicles) में बढ़ोतरी हुई है। इसी बीच अब SUV बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने अपनी पॉपुलर गाड़ी XUV300 की कीमतों में भी बढ़ोतरी (Increase) का ऐलान किया है।

इस Compact SUV के दाम 67,600 रुपये तक बढ़ने वाले हैं। कंपनी ने BS6 फेस-2 के कारण Mahindra XUV300 की कीमतों में बढ़ोतरी की है।

Mahindra & Mahindra ने अपनी पॉपुलर गाड़ी XUV300 की कीमतों में किया इजाफा, जानिए कितने बढ़े दाम-Mahindra & Mahindra has increased the prices of its popular vehicle XUV300, know how much the price has increased

दूसरी बार बढ़ाई गई कीमत

बताते चलें कि यह 2 महीने में दूसरी बार है जब कंपनी ने अपनी इस गाड़ी के दाम बढ़ाए हैं। पिछले महीने कंपनी ने इसकी कीमत में 22,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी।

67,600 रुपये तक बढ़े दाम लेटेस्ट प्राइस हाइक (Latest Price Hike) के मुताबिक इस बार कीमतों में 29,000 रुपये से 67,600 रुपये तक का इजाफा किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके तहत, Mahindra XUV300 के पेट्रोल मॉडल 34,201 रुपये तक महंगे हो गए हैं। इसी तरह, इसके Diesel Variant में 30,000 रुपये से लेकर 67,000 रुपये तक की बढ़ोतरी देखी गई है। कीमतों में इस बढ़ोतरी के बाद XUV300 की शुरुआती कीमत 8.41 लाख रुपये (X-Showroom) हो गई है।

Mahindra & Mahindra ने अपनी पॉपुलर गाड़ी XUV300 की कीमतों में किया इजाफा, जानिए कितने बढ़े दाम-Mahindra & Mahindra has increased the prices of its popular vehicle XUV300, know how much the price has increased

जानिए कीमतें

ध्यान देने वाली बात यह है कि SUV के W4, W6, और W8 (O) AMT Dual-Tone Variant के पेट्रोल इंजन मॉडल (Petrol Engine Model) की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

Mahindra & Mahindra ने अपनी पॉपुलर गाड़ी XUV300 की कीमतों में किया इजाफा, जानिए कितने बढ़े दाम-Mahindra & Mahindra has increased the prices of its popular vehicle XUV300, know how much the price has increased

प्राइस हाइक के बाद Mahindra XUV300 की नई कीमतें

W4 1.2 पेट्रोल – 8,41,499 रुपये (X-Showroom) W6 1.2 पेट्रोल- 9,99,996 रुपये (X-Showroom) W6 1.2 पेट्रोल AMT – 10,85,000 रुपये (X-Showroom) W8 1.2 पेट्रोल- 11,45,999 रुपये (X-Showroom) W8 (O) 1.2 पेट्रोल – 12,68,700 रुपये (X-Showroom) W8 (O) 1.2 पेट्रोल डुअल टोन: 12,87,300 रुपये (X-Showroom) W8 (O) 1.2 पेट्रोल AMT: 13,36,900 रुपये (X-Showroom) W8 (O) 1.2 पेट्रोल AMT ड्यूल टोन: 13,21,000 रुपये (X-Showroom) W4 1.5 डीजल: 9,90,300 रुपये (X-Showroom) W6 1.5 डीजल: 11,03,550 रुपये (X-Showroom) W6 1.5 डीजल AMT: 12,35,400 रुपये (X-Showroom) W8 1.5 डीजल: 13,04,900 रुपये (X-Showroom) W8 (O) 1.5 डीजल: 13,90,900 रुपये (X-Showroom) W8 (O) 1.5 Diesel Dual Tone: 14,05,900 रुपये (X-Showroom) W8 (O) 1.5 डीजल AMT: 14,59,599 रुपये (X-Showroom) इंजन से जुड़ी डिटेल Mahindra XUV300 को दो मॉडल में पेश किया गया है।

पहले में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (Petrol Engine) शामिल है जिसमें 109bhp और 200Nm का टार्क देने की क्षमता है। एक अन्य वेरिएंट 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आता है जो 115bhp और 300Nm का Peak Torque पैदा कर सकता है।

Share This Article