Ganesh Chaturthi : इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व 31 अगस्त से शुरू हो रहा है। ऐसे में पूजा के लिए लोगों को Eco Friendly Murti की ही स्थापना करनी चाहिए। आज हम घर में ही Eco Friendly Murti बनाना सीखेंगे।
मिट्टी से बनाएं मूर्ति
घर में Eco Friendly Murti बनाने के लिए शाड़ू मिट्टी का इस्तेमाल करें। इसी के साथ मूर्ति बनाने के लिए सबसे पहले एक लकड़ी का अच्छा चौकोर टुकड़ा चुन लें जिस पर मूर्ति को स्थापित करेंगे।
अब आप मूर्ति बनाने के लिए मिट्टी को साफ करके पानी डाल कर मिट्टी को आटे की तरह अच्छे से गूथ लें। इसके बाद मिट्टी को कुछ देर रेस्ट करने के लिए छोड़ दें और लगभग 1 घंटे बाद मिट्टी से मूर्ति का आकार बनाएं, मूर्ति का आकार देने के बाद मूर्ति में छोटी सी सूंड और हाथ पैर भी लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें।
अब जब मूर्ति अच्छी तरह सूख जाए तब उसे वॉटर कलर से पेंट कर दें। वॉटर कलर को पक्का करने के लिए उसमें फेविकॉल मिला सकते हैं। अब आप मूर्ति को रंगों से सजाने के बाद फूलों की माला और छोटे-छोटे मोतियों के आभूषणों से सजा लें।