झारखंड

डोर-टू-डोर अभियान चलाकर मतदाता सूची में नाम जोड़वाना सुनिश्चित करायें: जटा शंकर चौधरी

मेदिनीनगर: Commissioner Jata Shankar Chowdhary (आयुक्त जटा शंकर चौधरी) ने शनिवार को गढ़वा जिले के समाहरणालय सभागार में मतदाता सूची (Voter’s List) का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (Short Revision Program) के तहत सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, अन्य जनप्रतिनिधियों, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि जिले में डोर-टू-डोर अभियान (Door-to-Door Campaign) चलाकर मतदाता सूची में नाम जोड़वाना सुनिश्चित करायें।

मतदाताओं का नाम निबंधन कराने सहयोग करें : आयुक्त

आयुक्त ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि आमजनों को जागरूक करने, मतदाता सूची में योग्य मतदाताओं का नाम निबंधन कराने सहयोग करें।

इससे उन्हें भी फायदा होगा। उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों से बूथ लेवल एजेंट (Booth Level Agent) की प्रतिनियुक्ति करने एवं उसकी सूची तीन दिनों के अंदर जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने अपील की।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker