मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे रेलवे स्टेशन (Pune Railway Station) को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले संदिग्ध को पुणे पुलिस (Pune Police) ने शनिवार को नाशिक जिले (Nashik district) के मनमाड़ से गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभी उसकी पहचान का खुलासा नहीं किया गया है।
संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया
पुणे पुलिस के अनुसार पुणे रेलवे स्टेशन (Pune Railway Station) पर शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को धमकी भरा फोन आने के बाद से ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई थीं।
धमकी के तुरंत बाद डाग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस टीम पहुंची और रातभर पुणे स्टेशन का कोना-कोना तलाशा गया, लेकिन कहीं कोई संदिग्ध वस्तु (Suspicious Object) या बम न मिलने से पुलिस ने राहत की सांस ली।
धमकी भरा फोन काल ट्रेस करने के बाद पता चला कि यह काल मनमाड़ से आया था।
पुणे पुलिस की एक टीम संदिग्ध को पकड़ने के लिए आज सुबह मनमाड़ के लिए रवाना हुई थी। जहां से संदिग्ध को गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि 16-17 जनवरी को Pune में जी-20 की बैठक होने वाली है। इसके मद्देनजर पुलिस महकमा और सतर्क हो गया है, साथ ही रेलवे स्टेशन और आसपास के प्रमुख प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आने पर इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूप को देने की अपील (Apeal) की गई है।