रांची: चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सी-भीजील ऐप के माध्यम से शुक्रवार को ट्रेनिंग दी गयी।
ट्रेनिंग के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सदर, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी 66 – मांडर विधानसभा उपचुनाव, जिला योजना पदाधिकारी सहित सी-भीजील कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सी – भीजील ऐप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई और बताया गया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की रोकथाम के लिए यह ऐप (APP) बहुत ही कारगर है।
शिकायत दर्ज करने पर 100 मिनट के अंदर की जाती है कार्रवाई
यह आम नागरिकों को मोबाईल फोन (Mobile phone) के माध्यम से किसी भी तरह की आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें दर्ज करने की सुविधा देता है।
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग द्वारा निर्मित एक ऐप है। इस ऐप के माध्यम से कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन और भ्रष्टाचार, गड़बड़ी मिलने पर उसका फोटो खींचकर या वीडियो (Video) बनाकर अपलोड किया जा सकता है। शिकायत दर्ज करने के 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाती है।