रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने कहा कि मांडर की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की अपने पिता बंधु तिर्की के अपमान का बदला लेगी।
बन्ना गुप्ता बुधवार को मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए महागठबंधन की उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की के समर्थन में प्रचार प्रसार के दौरान बोल रहे थे।
इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने दलोंचा पंचायत के गाड़ा गांव में, लोधमा में, डिम्बा में और दलोंचा में शिल्पी नेहा तिर्की (Shilpi Neha Tirkey) के पक्ष में प्रचार कर लोगों से मतदान करने का आग्रह किया।
चुनावी प्रचार के बाद बन्ना गुप्ता ने लापुंग स्थित चुनावी कार्यालय (Electoral Office) पहुंचे और कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ाया।