रांची: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् समग्र शिक्षा अभियान (Education campaign) के अंतर्गत जिलों में कार्यरत अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, लेखा पदाधिकारी का तबादला कर दिया गया है।
इसकी सूची जारी कर दी गई है। सूची में वैसे कर्मचारी शामिल हैं, जिन्होंने प्रमंडल स्तर पर अधिकतम छह वर्ष या जिला स्तर पर तीन वर्षों की सेवा पूरी कर ली है या वे लोग जिन्होंने मानवीय आधार पर स्थानांतरण (Transfer) के लिए आवेदन दिया था।
नई जगह पर योगदान करने का निर्देश दिया गया
इसपर विचार करके उनका तबादला किया गया है। आदेश तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक लागू किया गया है।
सभी को सात दिनों में नई जगह पर योगदान (Contribution) करने का निर्देश दिया गया है। सितंबर, 2022 का वेतन का भुगतान सभी को नए जिलों से होगा।