ऑटो

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई CNG कार, 32KM की देगी रेंज, दाम भी कम

नई दिल्ली: कच्चे तेल (Crude oil) पर निर्भरता को कम करने के लिए देश और विदेश में लगातार काम हो रहा है।

हर देश चाहता है कि उसके देश में कच्चे तेल का उपयोग करने वालों की संख्या कम हो। इन सबको देखते हुए ही अब भारत (India) में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) का प्रचलन धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है।

इसी कड़ी में देश की सबसे बड़ी ऑटोमाबाइल्स (Automobiles) क्षेत्र की कंपनी मारुति (Maruti Suzuki) ने सीएनजी कार (CNG Car) बाजार में उतारी है। यह माइलेज (Mileage) के मामले में भी काफी बेहतर है और फीचर्स (Features) की तो बात ही मत करिये।

micro suv s-presso cng

Maruti Suzuki ने अपनी Micro SUV S-Presso (माइक्रो एसयूवी एस-प्रेसो) का नया सीएनजी वर्जन (CNG Version) मारुति एस-प्रेसो एस सीएनजी लॉन्च किया है।

मारुति सुजुकी का दावा है कि यह कार सीएनजी (CNG) पर 32.73 किलोमीटर प्रति किलो माइलेज देगी। यह ARAI द्वारा भी प्रमाणित किया गया है।

micro suv s-presso cng

इंजन भी है दमदार

मारुति एस प्रेसो एस सीएनजी (Maruti S Presso S CNG) में कंपनी ने 1.0 लीटर डुअल जेट (Dual Jet), डुअल वीवीटी नेक्स्ट जनरेशन (Dual VVT Next Generation) के सीरीज इंजन को दिया है।

S-Presso S-CNG का इंजन 5,300 RPM पर 41.7kW (56.69 PS) का पीक पावर आउटपुट और CNG मोड में 3,400 RPM पर 82.1Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। पेट्रोल (Petrol) से चलने पर यह इंजन 5,500 आरपीएम (RPM) पर 65.26 पीएस की पीक पावर और 3,500 आरपीएम पर 89 एनएम की टॉर्क देता है।

एस-प्रेसो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (S-Presso 5-Speed ​​Manual Gearbox) के साथ-साथ 5-स्पीड एएमटी के साथ उपलब्ध है। मारुति एस-प्रेसो एस-सीएनजी 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ काम करती है।

micro suv s-presso cng

शानदार फीचर्स से है लैस

Maruti ने इस कार में एंड्रॉयड ऑटो (Android Auto) और एप्पल कारप्ले (Apple Carplay) की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Touchscreen Infotainment System) दिया है। इसके साथ ही इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (Digital Instrument Cluster) , फ्रंट पावर विंडो (Front Power Window), कीलेस एंट्री (Keyless Entry), फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स (Dual Airbags), रियर पार्किंग सेंसर्स (Ring Parking Sensors), स्पीड अलर्ट (Speed Alert), ईबीडी (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti Lock Breaking System), फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर (Front Seatbelts Reminder) जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

micro suv s-presso cng

कीमत के बारे में ले पूरी जानकारी

केवल S-Presso LXi S-CNG और VXi S-CNG वैरिएंट में ही CNG उपकरण मिलते हैं। इसके कीमत कीमत की बात करें तो LXi S-CNG वैरिएंट की 5.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, VXi S-CNG वैरिएंट की कीमत 6.10 लाख (एक्स-शोरूम) है। बता दें कि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के पास इस समय 10 S-CNG मॉडल हैं। बता दें कि इतनी कम कीमत में यह कार आपके लिए काफी लाभकारी साबित हो सकती है। ऐसे में इसे खरीदना घाटे का सौदा नहीं होने वाला है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker