मारुति सुजुकी S-Presso लॉन्च, 4.25 लाख रुपए में 25.30 kmpl माइलेज का दावा

News Alert
2 Min Read

Maruti Suzuki New Model : मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने मिनी SUV यानी S-Presso का नया मॉडल (2022) लॉन्च किया है। कार में Ideal Start- Up  टेक्नोलॉजी दिए गए हैं। इसमें अभी 21.7 kmpl का माइलेज मिलेगा।

Engine

न्यू एस-प्रेसो (New S-Presso) में नेक्स्ट जनरेशन K-सीरीज 1.0L डुअल जेट, डुअल VVT इंजन दिया है। ये 49kW@5500rpm का पावर और 89Nm@3500rpm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

Maruti Suzuki S-Presso launched, claims 25.30 kmpl mileage at Rs 4.25 lakh

Design

नई एस-प्रेसो यूथफुलनेस, विटालिटी और एनर्जी को दिखाती है जो भारत के ‘गो-गेटर्स’ की तरह है। इसमें कमांडिंग ड्राइव व्यू, डायनेमिक सेंटर कंसोल, ज्यादा केबिन स्पेस और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ बोल्ड SUV जैसा एक्सटीरियर दिया है, जो ड्राइविंग के दौरान ज्यादा कम्फर्टेबल (Comfertable) रहता है।

Maruti Suzuki S-Presso launched, claims 25.30 kmpl mileage at Rs 4.25 lakh

- Advertisement -
sikkim-ad

Safety features

2022 एस-प्रेसो में सेफ्टी के मामले में डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, प्री-टेन्शन एंड फोर्स लिमिटर फ्रंट सीट बेल्ट के साथ फ्रंट सीट बेल्ट रिमायंडर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी प्रोग्राम (ESP) के साथ हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इस कार को कई मल्टी कलर्स ऑप्शन (Multi Colors Option) में खरीद पाएंगे।

Maruti Suzuki S-Presso launched, claims 25.30 kmpl mileage at Rs 4.25 lakh

नई एस-प्रेसो के वैरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम, रुपए)

Std. MT 4.25 लाख
Lxi MT 4.95 लाख
Vxi MT 5.15 लाख
Vxi+ MT 5.49 लाख
Vxi (O) AGS 5.65 लाख
Vxi+ (O) AGS 5.99 लाख

Share This Article