ऑटो

दमदार इंजन और स्टाइलिश डिजाइन के साथ पेश हुई BMW G 310 RR मिलेगी, बस इतनी है कीमत

BMW Sports Bike: शुक्रवार को BMW ने अपनी लेटेस्ट स्पोर्टबाइक BMW G 310 RR को पेश किया है। जिसकी शुरुआती कीमत 2 लाख 85 रुपए रखी गयी है।

यह बाइक दिखने में S 1000 RR स्पोर्टबाइक के जैसी हैं। यह स्पोर्टबाइक देशभर में, BMW मोटरराड इंडिया के स्टोर्स पर उपलब्ध है।

BMW G 310 RR will be presented with a strong engine and stylish design, that's all the price

नए मॉडल

BMW G 310 RR में एक बहुत ही हाई-टेक इंजन लगा है। बाइक में 313 सीसी का पानी से ठंडा होने वाला, सिंगल सिलिंडर फोर स्ट्रोक इंजन है। साथ में, इसमें इलैक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम (Electronic Fuel Injection System) भी मौजूद है। यह बाइक सिर्फ 2.9 सेकेंड्स में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है। 9700 rpm पर इस बाइक की मैक्सिमम पावर 25 किलोवॉट तक जा सकती है। इसके 6 स्पीड गियरबॉक्स, तेज रफ्तार में भी आसानी से बाइक चालक को गियर बदलने की सुविधा देता है।

BMW G 310 RR will be presented with a strong engine and stylish design, that's all the price

स्पोर्ट मोड

इस बाइक में 4 मोड दिए गए हैं। यह मोड है- ट्रैक, अर्बन, रेन और स्पोर्ट। मतलब, राइडर को बाइक को जितना तेज चलानी हो, उस हिसाब से मोड सेट कर सकता है। ट्रेक मोड, बाइक को जल्दी से स्पीड बढ़ाने और धीरे करने के लिए है, शार्प मोड़ आने पर इसके एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) अपने आप ही धीरे से ब्रेक लगाते हैं।

BMW G 310 RR will be presented with a strong engine and stylish design, that's all the price

अर्बन मोड, बाइक को एक बैलैंस्ड स्पीड में चलाने के लिए ठीक रहता है। स्पोर्ट मोड में, यह बाइक सबसे अच्छी स्पीड देती है। वहीं, रेन मोड में राइड बाय वायर सिस्टम और ABS की मदद से गीली सड़कों पर भी बाइक में कंट्रोलिंग कैपेसिटी बनी रहती है और बाइक राइडर को एक सेफ राइड का एक्सपीरियंस (Safe Ride Experience) मिलता है।

BMW G 310 RR will be presented with a strong engine and stylish design, that's all the price

कलर ऑपशन्स

BMW ने यह बाइक 2 कलर में लॉन्च की है। एक ऑप्शन स्टैंडर्ड ब्लैक स्टॉर्म कलर है, जो इसे एक डायनामिक लुक देती है। दूसरा ऑप्शन स्टाइल स्पोर्ट का है, जिसमें लाइट व्हाइट यूनी, रेसिंग ब्लू मेटालिक और रेसिंग रेड यूनी कलर्स हैं।

ब्रेकिंग सिस्टम

BMW G 310 RR और TVS अपाचे RR310 में सेम इंजन, फ्रेम, ससपेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम इस्तेमाल किए गए है। वहीं, इसके राइडिंग मोड्स भी सेम हैं। दोनों बाइक्स 174 किलो का सेम वजन कैरी कर सकती हैं।

BMW G 310 RR will be presented with a strong engine and stylish design, that's all the price

BMW V/S TVS

BMW G 310 RR के TFT सिस्टम में अच्छे ग्राफिक्स लगे हैं, जो TVS की बाइक्स में नहीं लगाए जाते हैं। इसके अलावा भी, कलर ऑपशन्स भी BMW की बाइक्स में ज्यादा नजर आते हैं।

ऑटो एक्सपर्ट्स का कहना है- BMW की बाइक्स मिशेलिन पाइलट स्ट्रीट टायर्स (Michelin Pilot Street Tires) के साथ आती हैं, जो TVS अपाचे RR310 में यूज किए गए मिशेलिन रोड 5 रबर टायर से ज्यादा अच्छे नहीं हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker