खूंटी में नाबालिग लड़के ने नाबालिग लड़की का किया यौन शोषण, पुलिस ने किया निरुद्ध

News Alert
1 Min Read

खूंटी: जरियागढ़ थाना क्षेत्र (Jariagarh Police Station Area) की एक नाबालिग लड़के ने नबालिग लड़की का यौन शोषण (Sexual Abuse) किया।

इस संबंध में पीड़िता द्वारा जरियागढ़ थाने में मामला दर्ज कराये जाने के बाद Police आरोपित नाबालिग को निरुद्ध कर बाल सुधार गृह भेज दिया।

SP ने बताया कि दोनों नाबालिगों के बीच पिछले छह महीने से संबंध था। जब नाबालिग लड़की गर्भवती (Minor Girl Pregnant) हो गयी, तब उसने Police को मामले की जानकारी दी। बताया गया कि दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं।

Share This Article