दुमका: नाबालिग से छेड़खानी (Flirting) के फरार आरोपित को मुफस्सिल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल (Jail) भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव निवासी बब्लू मरांडी (Bablu Marandi) है।
उसपर पड़ोस में रहने वाली किशोरी से छेड़छाड़ का आरोप है। मामले में नाबालिग के लिखित शिकायत (written complaint) पर पुलिस अप्रैल माह में पुलिस ने मामला दर्ज किया था।