नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय बुधवार के तीसरे दिन भी पूछताछ कर रही है।
ED के इस कदम का विरोध करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार तीसरे दिन प्रदर्शन कर रहे है।
कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार प्रजातंत्र की धज्जियां उड़ा रही है। यह सरकार लोकतांत्रिक तरीके से किए जा रहे प्रदर्शन पर भी प्रतिबंध लगा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन शांतिपूर्ण प्रदर्शन को भी रोक रही है। अधिकारी सीधे कह रहे हैं कि उनको ऊपर से आदेश है।
लगातार तीसरे दिन राहुल गांधी ED सामने पेश हुए
चौधरी ने कहा कि कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं को पीटा जा रहा है। हिन्दुस्तान में ऐसी बर्बरता पहले कभी नहीं देखी गई।
उल्लेखनीय है कि आज सुबह से ही कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कांग्रेस की महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरु कर दिया था।
नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Affairs) में राहुल गांधी आज लगातार तीसरे दिन ED के सामने पेश हो रहे हैं।