झारखंड

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 29 जुलाई से, जारी हुई अधिसूचना

रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Legislative Assembly) का मानसून सत्र 29 जुलाई को 11 बजे से प्रारंभ होगा।

सत्र पांच अगस्त तक चलेगा। राज्यपाल के आदेश के बाद शुक्रवार को मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है।

विधानसभा के प्रभारी सचिव सैयद जावेद हैदर (Secretary Syed Javed Haider) ने मुख्यमंत्री, मंत्रियों और सभी विधायकों को इसकी जानकारी दे दी है।

अंतिम दिन गैर सरकारी संकल्प लाये जायेंगे

29 जुलाई को सत्र की औपचारिक शुरुआत होगी। दो दिन 30 और 31 जुलाई को बैठक नहीं होगी। एक अगस्त को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन एवं व्यवस्थापन (Administration) किया जायेगा।

दो अगस्त को इस पर वाद-विवाद चर्चा और पारित कराया जायेगा। तीन और पांच अगस्त को राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य यदि हो तो होंगे।

पांच अगस्त को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य, गैर सरकारी संकल्प नियत किया जायेगा। सभी विधायकों से इसके लिए 21 जुलाई गैर सरकारी संकल्प की सूचना मांगी है।

झारखंड विधानसभा ने एक अगस्त से पांच अगस्त तक अल्पसूचित तारांकित प्रश्न लेने के लिए 27 जुलाई से 29 जुलाई तक सूचना देने को कहा है। विधानसभा सत्र (Assembly Session) के कार्यक्रम की मंजूरी कैबिनेट से भी ली जायेगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker