चंडीगढ़: पंजाब के ट्रायल कोर्ट ने बुधवार सुबह सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 22 जून तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
पंजाब पुलिस ने बिश्नोई को बुधवार तड़के करीब चार बजे मनसा कोर्ट में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। इससे पहले उसका मेडिकल टेस्ट करवाया गया था।
पुलिस रिमांड हासिल करने के बाद, पूछताछ के लिए उसे भारी सुरक्षा के बीच मनसा से मोहाली में अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) मुख्यालय में ले जाया जाएगा।
बुलेटप्रूफ कार में बिश्नोई को दिल्ली से पंजाब लाया गया
पुलिस ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी लेकिन कोर्ट ने गैंगस्टर को सात दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है।
एक दिन पहले दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने पंजाब पुलिस को बिश्नोई को मनसा कोर्ट ले जाने की इजाजत दी थी।
पंजाब पुलिस एक बुलेटप्रूफ कार में बिश्नोई को दिल्ली से पंजाब लेकर आई थी। इस दौरान 50 से अधिक पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात थे।
पुलिस ने 14 जून को दो गैंगस्टर को गिरफ्तार किया था, जिनका संबंध लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गिरोह और गोल्डी बराड़ से था।