पलामू में डायन-बिसाही का आरोप लगाकर मां-बेटी की पिटाई

0
20
Palamu witch-bisahhi Case
Advertisement

मेदिनीनगर: हैदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कबरा कला गांव में एक महिला और उसकी बेटी को डायन (Palamu witch-bisahhi Case) बताकर कुछ लोगों ने पिटाई कर दी।

इससे महिला गभीर रूप से घायल हो गई। संजय चौधरी की पत्नी चंद्रावती देवी ने मंगलवार को हैदरनगर थाना में आवेदन देकर गांव के ही कुछ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

महिला ने आवेदन में कहा है कि सलिक चौधरी, सुशील चौधरी, लक्ष्मण चौधरी और मोहन चौधरी ने मृत बच्चे के शव (DeadBody) को खाट पर ले जाकर महिला के घर के सामने रख दिया और डायन बताकर उसकी पिटाई करने लगे।

मामले की जांच कर कड़ी करवाई की जाएगी

मृत बच्चे को जिंदा करने को कहने लगे। सलिक चौधरी भद्दी भद्दी गाली देने लगा।घर में आग (Fire) लगाने की बात कहने लगा। महिला की आवाज सुनकर गांव के कुछ लोगों ने बीच बचाव किया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। SI Nitin Poddar  सदल-बल पहुंच कर बच्चे की लाश को महिला के घर से हटवाया। थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा ने बताया कि महिला ने आवेदन दिया है।

घटना 15 अक्टूबर की है। मामले की जांच कर कड़ी करवाई की जाएगी। पहले भी महिला को डायन (Witch)  बताकर मार पिटाई की गई थी। उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।