भारत

मां इंस्पेक्टर,पिता हवलदार और बिटिया बनी अफसर

इशिता राठी को गुरुवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय बुलाकर सम्मानित किया

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने UPSC सिविल सेवा में आठवीं रैंक हासिल करने वाली इशिता राठी (Ishita Rathi) को गुरुवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय बुलाकर सम्मानित किया।

पुलिस मुख्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, इशिता राठी के माता-पिता भी दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं।

इशिता की मां दक्षिण पूर्वी जिले में सहायक सब इंस्पेक्टर के पोस्ट पर तैनात है, जबकि पिता हेड कॉन्स्टेबल इकबाल राठी ट्रैफिक यूनिट (Traffic unit) में तैनात हैं।

पोस्ट ग्रेजुएशन मद्रास स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पूरी की

यह परिवार छतरपुर गांव में रहता है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने इशिता राठी को सिविल सेवा में बेहतरीन प्रदर्शन करके आठवीं रैंक (8th rank) लाने के लिए बधाई भी दी और उन्हें सम्मानित भी किया, साथ ही उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।

इशिता राठी ने अपनी स्कूल की शिक्षा डीएवी स्कूल वसंतकुंज से पूरी की है। उसके बाद इकोनॉमिक्स ऑनर्स से ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से पूरी की।

उसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन मद्रास स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पूरी की। सिविल सर्विसेज (Civil Services) के लिए इशिता ने इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट को चुना था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker