झारखंड

खूंटी में धारदार हथियार से वृद्धा की हत्या

पुलिस मामले की छानबीन कर हत्यारों की तलाश में जुटी

खूंटी: सायको थाना अंतर्गत नामसिल्ली गांव निवासी चिलगी मुंडाइन (62) की हत्या उसके घर में ही धारदार हथियार (Weapon) से मारकर कर दी गई।

इस संबंध में मृतका के पुत्र गोंडा मुंडा (Gonda munda) के बयान पर अड़की थान्र में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर हत्यारों की तलाश में जुटी है।

जानकारी के अनुसार चिलगी मुंडाईन अपने पुश्तैनी मकान में अकेले रहती थी। उसका पुत्र गांव में ही स्थित एक अन्य मकान में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है।

 पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया

गत बुधवार की रात चिलगी अपने पुत्र के मकान में खाना खाने के बाद अपने आवास में सोने चली गई थी।

गुरुवार सुबह लगभग नौ बजे उसका पुत्र गोंडा मुंडा जब अपनर मां के घर गया, तो देखा कि उसकी मां जमीन में मृत अवस्था में पड़ी हुई है और उसकी गर्दन के बाएं हिस्से पर दो जगह गहरे जख्म के निशान है, जिससे खून का रिसाव हो रहा है।

उसके पुत्र ने घटना की सूचना सायको थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सैको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया।

इस संबंध में सायको थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा (Narasimha Munda) ने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

उन्होंने दावा किया कि शीघ्र ही घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker