रांची: श्री विश्वकर्मा पूजा (Shri Vishwakarma Puja) के इस पावन अवसर पर शनिवार को NTPC कोयला खनन ने कोयला खनन मुख्यालय में आयोजित समारोह में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET) के साथ MoU किया।
इसके साथ ही CIPET झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ (Orissa, Chattisgarh) राज्यों में स्थित NTPC की कोयला खनन परियोजनाओं के परियोजना प्रभावित परिवारों, स्थानीय ग्रामीणों के युवाओं को रोजगारोन्मुखी कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करेगा।
मौके पर CIPET के युक्त निदेशक एवं प्रमुख प्रवीण बछव GM (HR) केएस मूर्ति, पार्थ मजूमदार (Parth Majumdar) लाल (कोयला खनन) उपस्थित थे।
कौशल विकास कार्यक्रम (Kaushal Vikas Programme) निम्नलिखित दो शाखाओं में होगा, जिसमें प्रत्येक बैच में 40 छात्र होंगे और यह छह महीने की अवधि का होगा।1) मशीन ऑपरेटर – प्लास्टिक प्रोसेसिंग
2) मशीन ऑपरेटर – इंजेक्शन मोल्डिंग।
कोयला खनन मुख्यालय की इस पहल से कोयला खनन परियोजना प्रभावित आबादी के कुल 80 उम्मीदवार लाभान्वित होंगे।