रांची: सांसद संजय सेठ (MP Sanjay Seth) ने नई दिल्ली में केंद्रीय कोयला एवं संसदीय कार्य मंत्री (Union Minister of Coal and Parliamentary Affairs) प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) से गुरुवार को मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान सांसद ने खलारी के राय शिशु मंदिर विद्यालय (Shishu Mandir School) से डकरा चौक तक सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान करने के लिए आभार जताया।
साथ ही खलारी में बंद पड़े केंद्रीय विद्यालय (Central School) का संचालन पुनः आरंभ करने का आग्रह भी किया।
केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक पहल करने की बात कही
सांसद ने उनसे कहा कि यह कोयला खनन प्रभावित क्षेत्र (Coal Mining Affected Area) है, जहां बड़ी संख्या में इस व्यवसाय से जुड़े लोग रहते हैं।
बच्चों के पठन-पाठन के लिए क्षेत्र में कोई अच्छा विद्यालय भी नहीं है। इस दृष्टि से यह केंद्रीय विद्यालय का संचालन अति आवश्यक है।
इसके अलावा सांसद ने केंद्रीय मंत्री से कोयला खनन (Coal Mining) वाले क्षेत्र के नागरिकों का जीवन स्तर बेहतर हो सके, इसके लिए कई सुझाव दिए। इस पर केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक पहल करने की बात कही।