मुंबई: महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस (Corona virus) के 781 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई जिनमें से 272 मामले सिर्फ मुंबई में मिले हैं और संक्रमण के कारण चार मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में कुल मामले 81,01,119 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 1,48,251 हो गई है।
राज्य में बुधवार को 1600 मामले मिले थे और पांच संक्रमितों की जान गई थी।
राज्य में संक्रमण का इलाज करा मरीज़ों की संख्या 9887 है
Bulletin में बताया गया है कि मुंबई में बृहस्पतिवार को 272 मामले मिले और चार मरीज़ों की मौत हुई।
महाराष्ट्र में मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत है। विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1523 मरीज़ संक्रमण (Infection) से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 79,42,981 हो गई है। राज्य में संक्रमण का इलाज करा मरीज़ों की संख्या 9887 है।