कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की 24 घंटे पहले जताई गई आशंका आखिरकार सच हो गई।
तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस समारोह के ठीक एक दिन बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोयला तस्करी केस में ममता के भतीजे और डायमंड हार्बर के अभिषेक बनर्जी को नोटिस जारी कर 2 सितंबर (शुक्रवार) को तलब किया है।
तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि…
सांसद अभिषेक बनर्जी को कोलकाता स्थित ED कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। ED उनसे पूछताछ (Inquiry) के लिए दिल्ली से विशेष टीम भेज रही है।
यह पूछताछ CGO Complex में हो सकती है। तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि अभिषेक BJP की राह में कांटा हैं। इसलिए Agency उन्हें प्रताड़ित कर रही है। यह राजनीतिक साजिश है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आशंका जताई थी कि अभिषेक को केंद्रीय जांच एजेंसियां (Central Investigative Agencies) निशाना बना सकती हैं।
बंगाल में सरकार गिराने के लिए उनके नेताओं और मंत्रियों को एक के बाद एक गिरफ्तार (Arrest) किया जा रहा है।
पहले भी अभिषेक और उनकी पत्नी रुजीरा बनर्जी को Notice दिया गया है। अब तो ऐसा लगता है कि उनके दो साल के बच्चे को कहीं Notice न भेज दिया जाए।