भारत

NEET की परीक्षा देने पहुंची छात्राओं को ब्रा उतारने पर मजबूर करने के मामले में NCPR ने भेजा नोटिस

नई दिल्ली: केरल में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (Medical Entrance Exam NEET) के दौरान 17 वर्षीय लड़की को कथित तौर पर ब्रा उतारने को मजबूर करने की घटना पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPR) ने मंगलवार को जिला अधिकारी को नोटिस भेजा है।

नोटिस में जिला अधिकारी को इस गंभीर मामले में उठाए गए कदमों की रिपोर्ट तीन दिन के अंदर भेजने को कहा गया हैं। इसके साथ मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की भी जानकारी मांगी है।

ब्रा के हुक के कारण उसे अपनी ब्रा हटा देनी चाहिए : सुरक्षाकर्मी

NCPCR के मुताबिक email के जरिए प्राप्त शिकायत और अखबार की कटिंग के आधार पर आयोग ने इस गंभीर मामले में संज्ञान लिया है।

बताया जा रहा है कि कोल्लम जिले के NEET Kendra Marthoma Institute of Information Technology में एक महिला सुरक्षाकर्मी ने जांच के दौरान लड़की से कहा था कि ब्रा के हुक के कारण उसे अपनी ब्रा हटा देनी चाहिए।

लड़की के विरोध करने पर उसे ये भी कहा गया कि अगर उसने उसने ब्रा नहीं हटायी तो उसे Medical Entrance Exam में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker