मुंबई: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Shiv Sena President Uddhav Thackeray) ने सोमवार को कहा कि पार्टी की वार्षिक दशहरा रैली मुंबई के शिवाजी पार्क में होगी।
ठाकरे का यह बयान उनकी अगुवाई वाले पार्टी के धड़े को बृहन्मुंबई महानगरपालिका से रैली के लिए अभी तक मंजूरी नहीं मिलने की पृष्ठभूमि में आया है।
Shiv Sena पिछले कई वर्षों से विशाल शिवाजी पार्क में इस रैली का आयोजन करती रही है, जिसमें पार्टी संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे का भाषण भी होता था। यह इस साल जून में Shiv Sena में विभाजन के बाद उसकी पहली दशहरा रैली होगी।
दशहरा इस साल पांच अक्टूबर को मनाया जाएगा
उद्धव ठाकरे के बेटे और राज्य के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने शनिवार को कहा था कि अधिकारी Shiv Sena की वार्षिक दशहरा रैली के लिए उसके Application को स्वीकार नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे नीत सरकार ‘दमनकारी’ है। दशहरा इस साल पांच अक्टूबर को मनाया जाएगा।
उद्धव ठाकरे ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि शिवसैनिकों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से शिवाजी पार्क आने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘शिवसेना का वार्षिक समागम शिवतीर्थ में होगा।’’ शिवसेना शिवाजी पार्क को ‘शिवतीर्थ’ कहकर पुकारती है।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) पर 1997 से इस साल मार्च तक Shiv Sena का नियंत्रण रहा है। मार्च में पार्षदों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद चुनाव नहीं हो पाए हैं। BMC का कामकाज इस समय प्रशासक देख रहे हैं।