मुंबई: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया की ओर से दाखिल मानहानि मामले में मुंबई की मझगांव मजिस्ट्रेट कोर्ट ने शिवसेना नेता संजय राऊत (Sanjay Raut) को नोटिस जारी करके 6 अगस्त को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया है।
संजय राऊत ने युवक प्रतिष्ठान नामक संस्थान पर 100 करोड़ रुपये शौचालय घोटाला का आरोप लगाया था। युवक प्रतिष्ठान की अध्यक्ष किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया हैं।
संजय राऊत कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए
इसी वजह से किरीट सोमैया ने मझगांव मजिस्ट्रेट कोर्ट (Magistrates Court) में संजय राऊत के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दाखिल किया है।
इस मामले की आज सुनवाई हुई, लेकिन संजय राऊत कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। इसी वजह से आज कोर्ट ने शिवसेना नेता संजय राऊत के विरुद्ध समन जारी करके 6 अगस्त को कोर्ट (Court) में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।