जम्मू: जम्मू-कश्मीर (J&K) के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ( Former Chief Minister Ghulam Nabi Azad) ने कांग्रेस नेताओं पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए रविवार को कहा कि उन्होंने पार्टी के लिए खून और पसीना बहाया है जबकि Congress के कुछ नेता Social Media के जरिए ‘झूठ’ फैला रहे हैं।
आजाद ने हालांकि नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की प्रशंसा की और कहा कि कांग्रेस पार्टी (Congress Party) से उनके बाहर निकलने पर अब्दुल्ला की टिप्पणी से उनकी परिपक्व राजनीति का पता चलता है।
देश का सबसे पुराना दल अब ‘समग्र रूप से नष्ट हो चुका है
Congress के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने करीब पांच दशकों के बाद 26 अगस्त को पार्टी को अलविदा कह दिया और दावा किया कि देश का सबसे पुराना दल अब ‘समग्र रूप से नष्ट हो चुका है’ तथा इसका नेतृत्व आंतरिक चुनाव के नाम पर ‘धोखा दे रहा है।’
उन्होंने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former President Rahul Gandhi) पर ‘अपरिपक्व और बचकाने व्यवहार’ का भी आरोप लगाया और कहा कि अब सोनिया गांधी नाममात्र की नेता रह गई हैं क्योंकि फैसले राहुल गांधी के ‘सुरक्षागार्ड और निजी सहायक’ करते हैं।
आजाद ने Congress नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘जो लोग मुझे बदनाम करना चाहते हैं, उनकी पहुंच केवल Twitter या कंप्यूटर तक ही है, जो SMS के जरिए झूठ का प्रचार करते हैं, यही प्रमुख कारण है कि कांग्रेस जमीन से गायब हो गई है।’’
SMS के जरिए हमारे खिलाफ झूठ का प्रचार कर रही है
Congress से इस्तीफा देने के बाद आजाद ने जम्मू में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।
आजाद ने किसी कांग्रेस नेता का नाम लिए बिना कहा, ‘‘मैं उस व्यक्ति की तरह नहीं हूं जो दिल्ली में अपने घर पर बैठकर झूठ फैला रहा है। मैं हमेशा से ही जमीन से जुड़ा रहा हूं और मैंने प्रचार के दौरान पंचों और सरपंचों के घरों में समय बिताया है।’’
आजाद ने 1977 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Former Prime Minister Indira Gandhi) की गिरफ्तारी (Arrest) का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने इसके विरोध में लगभग पांच हजार युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का नेतृत्व किया और उन्हें कई महीनों तक जेल में रहना पड़ा क्योंकि उन्होंने बांड पर बाहर आने से इनकार कर दिया था।
उन्होंने कहा, ‘‘आज, मैं देख रहा हूं कि कांग्रेस कार्यकर्ता जेल जाने से पहले पुलिस महानिदेशक और पुलिस आयुक्तों से फोन पर संपर्क कर रहे हैं और एक घंटे के भीतर रिहाई की मांग कर रहे हैं। यही एक कारण है कि Congress आगे नहीं बढ़ रही है।’’
आजाद ने कहा कि उन्हें कांग्रेस नेतृत्व के प्रति सहानुभूति है क्योंकि Party Computer-Twitter पर नहीं बनी है।
SMS के जरिए हमारे खिलाफ झूठ का प्रचार कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस हमारे खून और पसीने की वजह से मजबूत थी।’’ भाषा रवि कांत नरेश