भारत

जेल में बंद अर्पिता और पार्थ की बढ़ीं मुश्किलें , अब CBI भी करेगी पूछताछ

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार (Teacher recruitment corruption) मामले में गिरफ्तार राज्य के बड़े नेता पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की मुश्किलें और अधिक बढ़ने वाली हैं।

इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बाद अब CBI भी पूछताछ करेगी।

शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में राज्य के पूर्व मंत्री और महिला मित्र फिलहाल जेल में बंद हैं। अर्पिता को अलीपुर महिला जेल में और पार्थ प्रेसिजेंसी सेंट्रल जेल में रखा गया है।

दोनों के फिलहाल जेल से रिहा होने की संभावना कम दिख रही

CBI सूत्रों ने बताया है कि दोनों से पूछताछ करने और हिरासत में लेने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए कोर्ट में अर्जी लगाई जा रही है।

अगर ऐसा हुआ तो दोनों लंबे समय के लिए जेल में रह सकते हैं क्योंकि जैसे ही ED की हिरासत खत्म होगी तुरंत CBI उन्हें अपनी हिरासत में लेने की अर्जी लगाने वाली है।

इसलिए दोनों के फिलहाल जेल से रिहा होने की संभावना कम दिख रही है।

उल्लेखनीय है कि शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार (Teacher recruitment corruption) मामले में गिरफ्तार दोनों के संयुक्त आवास से 50 करोड़ नकद, चार करोड़ 31 लाख के सोने चांदी के गहने, विदेशी मुद्रा और कई अन्य सामान मिले हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker