बांका में देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ नक्सली गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

बांका: बांका एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ बेलहर प्रेमचंद सिंह के नेतृत्व में बेलहर थाना एवं एसएसबी बेलहर ने संयुक्त अभियान चलाकर गत 13 मई को हथियार के साथ एक कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया है.

इस मामले में बांका के नये एसपी डा. सत्यप्रकाश ने रविवार को प्रेस वार्ता कर बताया है कि गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस व 2 मोबाइल भी बरामद किया है. नक्सली को बेलहर थाना क्षेत्र के बसमता रोड में दर्शनिया स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया है.

वर्तमान में नक्सली अपना संगठन को बांका में मजबूद कर रहा था

इनके उपर जमुई जिला के विभिन्न थानों में 17 मामलों के अलावा झारखंड के कई थानों में भी नक्सली कांड, हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, रंगदारी सहित कई संगीन मामले दर्ज है. हार्ड कोर नक्सली मंटू खैरा गिरोह का यह सक्रिया सदस्य रह चुका है.

वर्तमान में नक्सली अपना संगठन को बांका में मजबूद कर रहा था. इस मौके पर एसडीपीओ प्रेम चंद सिंह, थानाध्यक्ष विनोद कुमार, एसएसबी के कमांटेंट सहित अन्य मौजूद थे.

Share This Article