देवघर: राजकीय श्रावणी मेला (State Shravani Mela) के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को NDRF टीम के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
मौके पर उपायुक्त ने 14 जुलाई से 12 अगस्त तक चलने वाले राजकीय श्रावणी मेला के दौरान बाबा मंदिर और शिवगंगा सरोवर में किए जाने वाले विभिन्न सुरक्षा बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए NDRF की टीम को आवश्यक निर्देश भी दिया।
मेडिकल टीम भी सेवा में तैनात की गई
उन्होंने आगन्तुक श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए NDRF टीम को बाबा मंदिर प्रांगण व शिवगंगा सरोवर (Baba Mandir Courtyard and Sivaganga Sarovar) में प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी प्रकार की आपदा स्थिति में लोगों का तुरंत बचाव किया जा सके।
साथ हीं NDRF की एक मेडिकल टीम भी मंदिर में श्रद्धालुओं की सेवा में तैनात की गई हैं।