रांची: रांची के मोरहाबादी मैदान में लगभग 36 दिन बाद सोमवार को फुटपाथ दुकानदारों को शिफ्ट करने पहुंची रांची नगर निगम की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा।
हंगामा बढ़ते देख नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम वापस लौट गयी।
जानकारी के अनुसार नगर निगम की टीम मोरहाबादी के दुकानदारों को चिन्हित स्थल पर शिफ्ट करने पहुंची, जहां पहले से सब्जी दुकान लगा रहे विक्रेताओं ने विरोध शुरू कर दिया।
इस दौरान जमकर हंगामा भी किया। दुकानदारों का कहना था कि 20 सालों से वे सब्जी बेचकर अपना परिवार चला रहे हैं।
ऐसे में वहां पर विस्थापित दुकानदारों को बसाना सही नहीं है। इस बीच निगम की टीम ने दुकानों को शिफ्ट करना शुरू किया।
दुकानदारों ने खोला मोर्चा
जैसे ही ठेले और गुमटी को शिफ्ट करना शुरू किया तो महिला दुकानदारों ने मोर्चा खोल दिया। इतना ही नहीं दुकान को उठाकर रोड के दूसरी तरफ फेंक दिया।
इससे वहां पर टकराव की स्थिति बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद रांची नगर निगम के अधिकारियों ने मोरहाबादी के दुकानदारों को पहले से चिन्हित स्थल पर शिफ्ट करने का निर्देश जारी किया था।
साथ ही कहा गया था कि निगम की टीम की निगरानी में दुकानों को शिफ्ट कराया जाएगा। ऐसे में नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम दुकानों को शिफ्ट कराने पहुंची।
लेकिन महिलाओं ने विरोध किया और हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख नगर निगम की टीम वहां से लौट गई। हालांकि सब्जी दुकानदार वहां जमे हुए हैं।