HomeUncategorizedसमान नागरिक संहिता पर रुख में कोई बदलाव नहीं: जयराम रमेश

समान नागरिक संहिता पर रुख में कोई बदलाव नहीं: जयराम रमेश

spot_img

नई दिल्ली: कांग्रेस शनिवार को भी समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर अपने रुख पर कायम रही और कहा कि इस स्तर पर इसे लागू करना ठीक नहीं है।

पार्टी ने कहा कि अगर इस मुद्दे पर कोई मसौदा विधेयक या रिपोर्ट (Draft Bill or Report) आती है, तो फिर वह कोई टिप्पणी करेगी।

कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने संसदीय रणनीति समूह की बैठक (Parliamentary Strategy Group Meeting) की, जिसमें उसने 20 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र के दौरान उठाए जाने वाले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

मणिपुर हिंसा, पहलवानों का विरोध, मुद्रास्फीति, बढ़ती बेरोजगारी और विभिन्न राज्यपालों के आचरण को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार (Central government) को घेरने की तैयारी में है।

15 दिनों के दौरान इस मामले में कुछ अतिरिक्त नहीं हुआ

बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने कहा कि पार्टी समान नागरिक संहिता पर 15 जून को पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर चुकी है और UCC को लेकर कांग्रेस के रुख में कोई परिवर्तन नहीं आया है।

उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों के दौरान इस मामले में कुछ अतिरिक्त नहीं हुआ है, इसलिए पार्टी के पास अभी इस पर कहने के लिए कुछ नहीं है।

रमेश ने कहा, ‘‘जब कोई मसौदा आएगा और चर्चा होगी, तो हम हिस्सा लेंगे और जो प्रस्तावित होगा, उसकी समीक्षा करेंगे। फिलहाल, हमारे पास प्रतिक्रिया के लिए केवल विधि आयोग (Law commission) का सार्वजनिक नोटिस है। कांग्रेस अपने बयान पर कायम है, क्योंकि कुछ भी नया नहीं हुआ है।’’

AAP विपक्षी दलों का समर्थन जुटाने की कोशिशों में जुटी

कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि UCC पर नये सिरे से जनता की राय लेने का विधि आयोग का नवीनतम प्रयास अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाने और ध्रुवीकरण (Deviating and Polarization) के एजेंडे को जारी रखने के मोदी सरकार के उतावलेपन को दर्शाता है।

दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण से जुड़े अध्यादेश के मुद्दे पर Congress ने कहा था कि वह विधेयक आने के बाद इस पर गौर करेगी।

इस अध्यादेश को संसद में पारित होने से रोकने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) विपक्षी दलों का समर्थन जुटाने की कोशिशों में जुटी है।

रमेश ने कहा, ‘‘हम सत्र चलाना चाहते हैं। हम महत्वपूर्ण मुद्दे उठाना चाहते हैं। हम चर्चा चाहते हैं। उम्मीद है कि जब भी कानून आएगा, तो हमें अपने मुद्दे उठाने और उस पर अपना रुख स्पष्ट करने का पूरा मौका मिलेगा।’’

रमेश ने कहा…

उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल कोई जानकारी नहीं है कि कौन से विधेयक आएंगे, लेकिन हम एक सार्थक सत्र चाहते हैं।’’

बैठक में अन्य लोगों के अलावा कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल हुए।

रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने दो महीने बाद भी मणिपुर हिंसा पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है।

मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की मांग करेगी

उन्होंने मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह (Biren Singh) के इस्तीफे की अपनी पार्टी की मांग दोहराई। रमेश (Ramesh) ने यह भी कहा कि पार्टी को लगता है कि गृह मंत्री अमित शाह की मणिपुर यात्रा से कुछ हासिल नहीं हुआ, क्योंकि अशांत राज्य में हिंसा जारी है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री चुप हैं और हम उनसे इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ने के लिए कह रहे हैं। प्रधानमंत्री को तुरंत मणिपुर के मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगना चाहिए।’’

Ramesh ने कहा कि पार्टी मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की मांग करेगी।

उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता पर भी चर्चा हुई।

विपक्षी दलों की बैठक के बारे में भी जानकारी दी

रमेश के मुताबिक, मामला अदालत में विचाराधीन है और पार्टी को उम्मीद है कि न्याय होगा तथा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सत्र में हिस्सा ले सकेंगे।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने सांसदों को पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक (Meeting of Opposition Parties) के बारे में भी जानकारी दी।

रमेश ने कहा कि पार्टी आगामी मानसून सत्र में दिल्ली पुलिस द्वारा पहलवानों, विशेषकर महिला पहलवानों के साथ दुर्व्यवहार के मुद्दे के अलावा रेलवे सुरक्षा (Railway Safety) का मुद्दा भी उठाएगी।

द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित नहीं किए जाने का मुद्दा भी उठाएगी

उन्होंने कहा कि पार्टी नये संसद भवन के उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को आमंत्रित नहीं किए जाने का मुद्दा भी उठाएगी।

रमेश ने कहा कि यह आदिवासियों और अन्य दबे-कुचले लोगों का अपमान है।

उन्होंने अडाणी समूह द्वारा शेयर की कीमतों में हेरफेर के आरोपों की जांच संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से कराने की पार्टी की मांग भी दोहराई।

spot_img

Latest articles

अब हर साल 10 बैगलेस डेज होंगे जरूरी, बच्चों के भारी स्कूल बैग पर सरकार सख्त

Government Strict on Heavy school Bags of Children : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के...

जानिए सेहत के लिए कौन सा छुहारा है ज्यादा फायदेमंद

Date is More Beneficial for Health : छुहारा एक ऐसा Dry Fruit है, जिसके...

ED ने चंद्रभूषण सिंह और पत्नी को किया गिरफ्तार

ED arrests Chandrabhushan Singh and his Wife : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने MAXIZONE चिटफंड...

बाबूलाल मरांडी को हाईकोर्ट से राहत बरकरार

High Court upholds relief to Babulal Marandi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और...

खबरें और भी हैं...

जानिए सेहत के लिए कौन सा छुहारा है ज्यादा फायदेमंद

Date is More Beneficial for Health : छुहारा एक ऐसा Dry Fruit है, जिसके...

ED ने चंद्रभूषण सिंह और पत्नी को किया गिरफ्तार

ED arrests Chandrabhushan Singh and his Wife : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने MAXIZONE चिटफंड...