पटना: बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) की सात सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए राजनीति दलों की तैयारियों के बीच गुरुवार से नामांकन शुरू हो गया। नामांकन की प्रक्रिया नौ जून तक चलेगी।
एनडीए गठबंधन ने अभी तक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है। इसे लेकर सभी ने निगाहे अब एनडीए गठबंधन पर ही टिकी हुई हैं।
उम्मीदवार अपना नाम 13 जून तक वापस ले सकेंगे
हालांकि, विधान परिषद की 7 सीटों के लिए होने वाले चुनाव (Election) को लेकर राजद ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है।
राजद ने तीन उम्मीदवार मुन्नी देवी, मो. कारी सोहेब और अशोक कुमार पांडेय की घोषणा कर दी है। इसे लेकर कांग्रेस और वामपंथी दलों में नाराजगी है।
उल्लेखनीय है कि नामांकन पत्रों की जांच 10 जून को होगी। उम्मीदवार (Candidate) अपना नाम 13 जून तक वापस ले सकेंगे।
सातों सीटों के लिए मतदान 20 जून को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक होगा। मतों की गणना 20 जून को ही शाम पांच बजे से होगी।