Bike Electric KIT : भारत में पेट्रोल की बढ़ती कीमत की वजह से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स (Electric Two-Wheelers) की बिक्री काफी बढ़ी है। बीते 2 सालों में कई कंपनियों ने एक से बढ़कर एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक भी लॉन्च की है।
हालांकि, हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) निर्विवाद रूप से देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल है, जिसे हर महीने लाखों लोग खरीदते हैं। और अब Splendor में इलेक्ट्रिक किट लगाकर इसे पूरी तरह इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली किट भी आ गई है।
जो लोग Hero Splendor में लगने वाले पेट्रोल का खर्च बचाना चाहते हैं, उनके लिए विकल्प है कि वह अपनी फेवरेट बाइक (Favorite Bike) में इलेक्ट्रिक किट लगाकर खर्च कम कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक किट (Electric Kit) के इस्तेमाल की RTO से मंजूरी भी मिली हुई है।
कितना आएगा खर्चा
Hero Splendor EV conversion kit महाराष्ट्र के ठाणे स्थित EV स्टार्टअप कंपनी GoGoA1 द्वारा लॉन्च की गई है, जिसकी कीमत 35,000 रुपये है।
इसपर आपको 6000 रुपये से ज्यादा GST भी लग जाएंगे। इसके साथ ही आपको बैटरी कॉस्ट अलग से देना होगा। कुल मिलाकरEV Conversion Kit & Battery का खर्च करीब एक लाख रुपये हो जाएगा।
आपके Hero Splendor Plus का खर्च तो है ही। ऐसे में Hero Splendor Plus की इलेक्ट्रिक किट के साथ कीमत अच्छी खासी पड़ जाएगी।
GoGo1 इस इलेक्ट्रिक किट पर 3 साल की वॉरंटी भी दे रही है। वहीं, कंपनी का दावा है कि इसमें लगी बैटरी को फुल चार्ज करने पर 151 किलोमीटर से ज्यादा चला सकते हैं।
ऑनलाइन मंगा सकते हैं इलेक्ट्रिक किट
आपको बता दें कि फिलहाल भारत में बीते दो साल में Top Selling Revolt RV400 के साथ ही Torque Kratos, Oben Ror, Hope Oxo, Mater Era, कोमाकी रेंजर समेत कई धांसू इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) लॉन्च हुई हैं और इनकी खूब बिक्री भी हो रही है।
ऐसे में लोगों के सामने स्टार्टअप कंपनी GoGoA1 ने जो इलेक्ट्रिक किट का Option रखा है, वो भी खर्चीला है। कंपनी 1.45 लाख में Refurbished Splendor, CD Deluxe और CD Don को इलेक्ट्रिक किट से लैस करके बेच रही है और इसे Online Order किया जा सकता है।