रांची: एनटीपीसी (NTPC) के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन) पार्थ मजूमदार ने मेकॉन के साथ हुए एमओयू की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि दो पीएसयू एनटीपीसी और मेकॉन (Mecon) ने हाथ मिलाया है। इसके साथ एनटीपीसी कोयला खदानों की खान अवसंरचना सुविधाओं, खान विकास और अन्य संबद्ध बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की मजबूती की दिशा में आगे बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि एनटीपीसी आने वाले समय में मेकॉन के साथ एक उत्पादक सहयोग की उम्मीद कर रहा है। इसका फायदा दोनों को होगा।
दोनों कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे
पार्थ मजूमदार ने कहा कि एनटीपीसी ने डिजाइन, इंजीनियरिंग खनन, अवसंरचना सुविधाओं, बिजली आपूर्ति और वितरण सुविधाओं से संबंधित इंजीनियरिंग (Engineering) परामर्श सेवाओं और परियोजना प्रबंधन सेवाओं के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करने के लिए मेकॉन रांची के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है।
कंपनी खनन योजना, व्यवहार्यता रिपोर्ट (एफआर)/विस्तार परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करना/सत्यापन और पर्यावरण अनुपालन पर जोर देती है।
समझौता ज्ञापन पर पार्थ मजूमदार और आरके वर्मा महाप्रबंधक (विपणन) मेकॉन ने हस्ताक्षर किया है।
इस दौरान संजय कुमार वर्मा (Sanjay Kumar Verma) निदेशक (वाणिज्यिक) और नामित सीएमडी मेकॉन और अन्य दोनों कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।