गोड्डा: बालासोर रेल दुर्घटना (Balasore Train Accident) में 2 मृत मजदूरों की डेड बॉडी (Dead Body) सोमवार को गोड्डा पहुंच गई।
मृतकों की पहचान महागामा थाना (Mahagama Police Station) अंतर्गत ग्राम परसा के बच्चू मिस्त्री व मेहरमा थाना अंतर्गत ग्राम गौरीचक के मो शमशाद के रूप में हुई है।
बच्चू मिस्त्री अपने पीछे 5 बच्चों व पत्नी को छोड़ गया है।
चार घायल भी लाए गए गोड्डा
हादसे में घायल चार लोगों को भी बालासोर से गोड्डा लाया गया है। प्रशासन के सहयोग से इन सभी की अस्पताल में जांच कराई गई।
घायलों का हाल जानने विधायक अमित मंडल व SDPO आनंद मोहन सिंह भी पहुंचे और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।